कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कोयलारीकापा के सचिव को किया निलंबित
1 min readकलेक्टर ने ग्राम पंचायत कोयलारीकापा के सचिव को किया निलंबित
सचिव पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशि की मांग और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने का था आरोप
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 04 दिसंबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कोयलारीकापा के सचिव श्री मालिकराम गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि सचिव श्री मालिक राम गोयल के विरूद्ध जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशि की मांग करने और अभद्र व्यवहार करने के कारण निलंबन के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया हैं। इस प्रकार सचिव श्री मालिकराम गोयल द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई।
यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 में निहित प्रावधानों के विपरित है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। सचिव श्री मालिकराम गोयल को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 में निहित प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधी में श्री गोयल का मुख्यालय जनपद पंचायत पंडरिया रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। रिक्त ग्राम पंचायत कोयलारीकांपा, जनपद पंचायत पंडरिया का अतिरिक्त प्रभार जनपद पंचायत पंडरिया ग्राम पंचायत अंधियारखोर सचिव श्री शेख फकरुद्दीन को आगामी आदेश तक सौंपा जाता है।