मुंगेली न्यूज़ – जिले में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने कलेक्टर ने ली बैठक
1 min readजिले में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने कलेक्टर ने ली बैठक
निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने दिए निर्देश
मुंगेली 10 मई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विकासखंडवार विद्युत आपूर्ति, मानव संसाधन, अधोसंरचना विकास सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिजली आमजनों से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यकता है, इसलिए संबंधित अधिकारी विद्युत की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें। उन्होंने घोषित बिजली कटौती की सूचना दो दिवस पूर्व आम लोगों को देने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के गली-मोहल्लों में झूलती हुई तार की मरम्मत करानेे, रिले डिवाइस तथा इंसुलेटर को मजबूत करने, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में तत्काल बदलने और नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर के लिए प्रस्ताव भेजने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब स्टेशनों में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति, लाइन एवं पोल शिफ्टिंग, लो वोल्टेज की समस्या सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और बेहतर कार्ययोजना के साथ उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि कहीं भी विद्युत कटौती से शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल वहां कर्मचारियों को भेजकर निराकरण कराएं।
वोल्टेज अप एंड डाउन की समस्या का करें निराकरण
कलेक्टर ने कहा कि जिले में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ वोल्टेज अप एंड डाउन की समस्या का भी निराकरण करें। उन्होंने कहा कि वोल्टेज कम-ज्यादा होने के कारण कई बार विद्युत उपकरण खराब हो जाते हैं। उन्होंने गर्मी के मौसम में विद्युत लोडिंग बढ़ने के मद्देनजर ट्रांसफार्मर सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अघोषित बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
लोरमी में फ्यूज ऑफ कॉल की सुविधा के लिए टीम गठित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कराएं। शहरी क्षेत्र में सभी सीएमओ विद्युत विभाग के समन्वय से आमजनों को बिजली संबंधी समस्या से राहत दिलाएं। उन्होंने मुंगेली एवं पथरिया शहर की तरह लोरमी में भी बिजली समस्या के त्वरित निराकरण के लिए नगर पालिका लोरमी में भी फ्यूज ऑफ कॉल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए। ताकि लोगों के द्वारा फोन काल से सूचना मिलने पर तत्काल टीम पहुंचकर बिजली समस्या का निराकरण कर सकें। उन्होंने कम से कम विद्युत कटौती एवं मैनपॉवर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भी बेहतर प्लान के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार के फाल्ट के समय आसानी से मेंटेनेंस हो सके।
बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को फोन-काल रिसीव करने और स्थल पर पहुंचकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 86410-02203 जारी किया गया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति कॉल कर विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कॉल सेंटर पर अब तक प्राप्त शिकायतों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और प्राथमिकता से उनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम श्री गिरधारी लाल यादव, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ, विद्युत विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री अंशु वासने सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।