महात्मा गाँधी नरेगा के तहत निर्मित अमृत सरोवरो में 26 नवंबर को मनाया जायेगा संविधान दिवस.
1 min readमहात्मा गाँधी नरेगा के तहत निर्मित अमृत सरोवरो में 26 नवंबर को मनाया जायेगा संविधान दिवस.
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
आजादी के अमृत महोत्सव में ज़िले में 112 तालाबों को अमृत सरोवर के तर्ज़ मनरेगा के तहत निर्माण कराया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार एवं राज्य कार्यालय के निर्देश में सभी अमृत सरोवर स्थालों में दिनांक 26/11/2025, समय 11 बजे,संविधान दिवस का आयोजन किया जाना है। जिसमें संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जावेगा एवं अन्य विभिन्न गतिविधिओ का आयोजन कराया जावेगा है.आयोजित गतिविधियों की जानकारी राज्य सरकार एवं भारत सरकार को उपलब्ध कराया जायेगा. ग्राम पंचायत में निर्मित अमृत सरोवर स्थालों में दिनांक 26/11/2025, समय 11 बजे,संविधान दिवस का आयोजन विभिन्न गतिविधि को कराने हेतु सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायतों निर्देश किया गया. जिसमें यूजर ग्रुप, ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि को शामिल होंगे..