*अवैध शराब के कारोबार पर कोतवाली पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी*
1 min read*थाना कोतवाली, जिला कबीरधाम*
*दिनांक:* 16.11.2024
*अवैध शराब के कारोबार पर कोतवाली पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी*
Lok seva News 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आदतन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देसी शराब और नकदी बरामद की है।
यह कार्रवाई *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS)* के नेतृत्व में, *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल* और *अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर* के मार्गदर्शन में की गई।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि *विजय पटेल पिता मोहन पटेल, उम्र 42 वर्ष, निवासी चिमरा, थाना कोतवाली*, सरोधा रोड राइस मिल के पास झोले और बोरी में अवैध देसी शराब रखकर राहगीरों और पर्यटकों को बेच रहा है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापा मारा। मौके पर आरोपी को पकड़ लिया गया और उसके पास से निम्न सामग्री जब्त की गई: