आबकारी एक्ट , जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
1 min readथाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 28/05/2024
⏭️ आबकारी एक्ट , जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
⏭️ छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही
⏭️ 04 जुआडियानो के पास व फड से कुल जुमला रकम 2150 रूपये , 52 पत्ती तास एंव 1 नंग बोरी का फट्टी को किया गया जप्त ।
कवर्धा स०लोहरा न्यूज़ 28 मई 2024// श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स0 लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 27/05/2024 को मुखबीर सुचना पर ग्राम बबई मे दैहान के पास कबीर कुटी के पीछे मे कुछ व्यक्ति तास पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 04 जुआडियान 01 मुकेश साहु पिता महेश साहु उम्र 36 वर्ष 02. गुप्ता साहु पिता अर्जुन साहु उम्र 43 वर्ष 03. जलेश्वर साहु पिता रूंगु साहु उम्र 45 वर्ष 04. नकुल साहु पिता देसुल राम साहु उम्र 34 वर्ष सभी साकिनान बबई थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0से कुल जुमला रकम 2150 रूपये , 52 पत्ती तास एंव 1 नंग बोरी का फट्टी को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त किया गया बाद मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 147/24 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । लोहारा पुलिस का अभियान जारी है ।