खुड़िया बांध में मिली लाश पुलिस जांच में जुटी
1 min readखुड़िया बांध में मिली लाश पुलिस जांच में जुटी
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
- मुंगेली/लोरमी:—30 सितंबर ग्राम खुड़िया बांध के ऊपरी हिस्से डंगनिया भूरुवाडीह के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश बांध में तैरते हुए मिला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना में जुटी
बता दे पूरा मामला खुड़िया चौकी क्षेत्र अंतर्गत 30 सितंबर को सुबह ग्रामीणों ने सूचित किया कि खुड़िया बांध में भूरूवाडीह टापू एवं ग्राम डंगनिया के नजदीक बांध के पानी में एक दो तीन दिन पुरानी अज्ञात व्यक्ति की शव पुलिस ने बरामद किया है पुलिस को बताया कि शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई है स्थल एवं बॉडी को फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है शव को पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना करेंगी
- चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर स्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।