उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नई दिल्ली में पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव से की मुलाकात
1 min readउपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नई दिल्ली में पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने खेल दिवस पर कपिल देव से छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर की सार्थक चर्चा
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
रायपुर। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर भारत को पहले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व क्रिकेट कप्तान एवं प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री कपिल देव जी से नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात छत्तीसगढ़ सदन में हुई।
इस दौरान श्री साव और श्री कपिल देव के बीच प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा हुई।
बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री श्री साव ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को नई दिल्ली के द्वारका स्थित राज्य के ट्राइबल यूथ हॉस्टल का निरीक्षण किया था। उन्होंने इस दौरान हॉस्टल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली थी।
गौरतलब है श्री साव नई दिल्ली में अधिकारियों से विभिन्न विषयों को लेकर बैठकें कर रहे है। छत्तीसगढ़ से संबन्धित विषयों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।