उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के तीस हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने अधिकरियों को शपथ दिलाई
1 min readउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के तीस हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने अधिकरियों को शपथ दिलाई
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 3 सितम्बर 2024। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान सबको “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ” के अंतर्गत शपथ दिलाई। उन्होंने जिले के तीस हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए स्वयं सेवी शिक्षकों के रूप में सबको भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
विदित हो कि प्रदेश में एक से आठ सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निर्धारित था। जिसमें उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक डा अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई डी साहू, सहायक संचालक श्री महेंद्र गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।