उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा विधानसभा के नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी मांग, समस्याएं सुनीं
1 min readउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा विधानसभा के नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी मांग, समस्याएं सुनीं
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कुछ समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया
उपमुख्यमंत्री ने कुछ समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समय पर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 27 अगस्त 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा स्टेडियम के पास स्थित विधायक कार्यालय में कवर्धा विधानसभा के नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी मांग, समस्याएं सुनीं और आवेदन लिया। उपमुख्यमंत्री ने कुछ समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया और कुछ समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समय पर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की हर समस्या पर उनका ध्यान है और उसका संपूर्ण समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस दौरान क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कैलाश चन्द्रवंशी, श्री नीतेश अग्रवाल, श्री दौवा गुप्ता, श्री चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी, श्री ईश्वरी साहू, श्री मनिराम साहू, श्री निशांत झा, श्री खिलेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधि, नागरिकगण उपस्थित थे