उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम दैहानडीह में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रामधुनी संर्कीतन कार्यक्रम में शामिल हुए
1 min readउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम दैहानडीह में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रामधुनी संर्कीतन कार्यक्रम में शामिल हुए
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 07 सितंबर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज ग्राम दैहानडीह में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रामधुनी संर्कीतन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान राम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने फूलों से सजे पालने में बैठे प्रभु श्रीहरि के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को श्रद्धाभाव से झूला झुलाया। उन्होंने रामधुनी मंडली के साथ बैॅठकर राम नाम संकीर्तन किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जनपद सदस्य श्री रवि राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परदेशी पटेल, श्री सोहन सिवोपसक, श्री योगेश साहू, श्री ईश्वरी साहू सहित जनप्रतिनिधि, नागरिकगण उपस्थित थे।