उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थल का किया विधिवत भूमिपूजन
1 min readउपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थल का किया विधिवत भूमिपूजन
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति युवाओं को साहस, संघर्ष और नेतृत्व के गुणों से प्रेरित करेगी-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति 25 लाख रुपए की लागत से की जाएगी स्थापित
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 18 अक्टूबर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज गायत्री मंदिर के पास प्रस्तावित इतिहास के महान योद्धा, कुशल रणनितिकार छत्रपति शिवाजी महराज की मूर्ति स्थल का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। यह मूर्ति 25 लाख रुपए की लागत से स्थापित की जाएगी, जिसका घोषणा उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने हाल ही में पीजी कॉलेज के इंडोर में आयोजित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 53 वां एक दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन में में किया था।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर शिवाजी महाराज की वीरता, उनके योगदान और उनके आदर्शों का स्मरण करते हुए कहा कि यह मूर्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इसके माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को जीवंत रखने और उनकी बहादुरी व दूरदर्शिता को सम्मानित करने का प्रयास किया गया है। यह स्थल क्षेत्रीय गौरव और भारतीय इतिहास के प्रति लोगों की निष्ठा को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि कवर्धा में युवाओं के प्रेरणास्रोत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना के लिए आज विधिवत भूमिपूजन किया गया है ताकि कवर्धा और छत्तीसगढ़ के युवाओं को लगातार प्रेरणा मिलती रहे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि यह मूर्ति न केवल ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक होगी, बल्कि युवाओं को साहस, संघर्ष और नेतृत्व के गुणों से भी प्रेरित करेगी।
चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना से न केवल समाज को गर्व महसूस होगा, बल्कि यह युवाओं में प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने इस पहल के लिए उपमुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा व्यक्त की कि इससे सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर को भी सशक्त किया जाएगा। समाज के सदस्यों ने इस परियोजना को लेकर अपनी संतुष्टि और उत्साह भी जाहिर किया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील ख़ान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री राजेंद्र सलूजा, जनपद उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू, श्री सतीस चन्द्रवंशी, पार्षद श्री उमंग पांडेय, श्री पवन जायसवाल, श्री सुनील साहू, श्री सुनील साहू, श्री चुनवा ख़ान, श्री मनीराम साहू, श्री हेमचन्द चन्द्रवंशी, श्रीमती मधु तिवारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी, श्री सुनील दोषी, श्री विजय पाली, श्री पन्ना चन्द्रवंशी, री रामकुमार ठाकुर, श्री खिलेश्वर साहू, श्री मनोज गुप्ता, श्री नवीन ठाकुर, श्री राजा टाटिया सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।