उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टैण्ड सड़क मार्ग उन्नयन का किया भूमिपूजन
1 min readउप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टैण्ड सड़क मार्ग उन्नयन का किया भूमिपूजन
श्री विष्णुदेव की सरकार में कबीरधाम-कवर्धा का हो रहा चहुमुखी विकास:- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
मोदी की गारंटी के तहत साय सरकार हर वादे को कर रही पूरा– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन से यातायात के साथ शहर के आर्थिक विकास को मिलेगी गति
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा 11 अक्टूबर 2024। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा शहर के बहुप्रतिक्षित मांग ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टैण्ड जुनवानी चौक तक 11 करोड़ 6 लाख 78 हजार रुपए की लागत से (4.20 किलोमीटर) बनने वाली सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भूमि-पूजन किया। कवर्धा में हाईटेक बस स्टैण्ड के निर्माण के बाद इस सड़क की उपयोगिता काफी बढ़ गई थी, जिससे इस मार्ग पर यातायात का दबाव भी बढ़ा था। ऐसे में सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन करने की आवश्यकता थी जिससे आवागमन की सुविधा और बेहतर हो सके। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इसकी आवश्यकता को ध्यान में रखकर लोगों के बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए नवरात्र के पावन अवसर पर शहर वासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्री विष्णु देव के नेतृत्व में कबीरधाम जिले सहित कवर्धा-पंडरिया का चहुमुखी विकास हो रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद सभी विकास कार्य अब तेजी से किया जा रहा है, मोदी गारंटी के तहत किए गए वादे को भी पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टैण्ड जुनवानी तक बनने वाली यह सड़क मार्ग शहर के विकास और यातायात व्यवस्था के सुधार में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से स्थानीय व्यापार और आम जनजीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। इस सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन से न केवल यातायात की समस्या का समाधान होगा, बल्कि शहर के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। इससे यातायात सुगम होने से समय की बचत होगी और यात्रियों के लिए आवागमन अधिक सुरक्षित और आसान बनेगा। विशेष रूप से उन लोगों के लिए, जो रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से आसपास के क्षेत्रों से शहर में आवागमन आसान होगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक तक पहुंचे और यह परियोजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा हाईटेक बस स्टैण्ड से जुड़ी सुविधाओं का पूरा लाभ तभी मिलेगा जब सड़कें अच्छी और सुगम होंगी। इस परियोजना के पूरा होने से बस स्टैण्ड तक पहुंचने में लोगों को और अधिक सुगमता मिलेगी, साथ ही ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का समाधान होगा। इससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों दोनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आज इसके उन्नयन का भूमिपूजन किया गया है और जल्द ही यहां कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मोदी गारंटी के तहत प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे। उन्होंने कहा कि सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को हर नागरिक तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है, और सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी बड़े विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे प्रदेश की प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, श्री राजेंद्र सलूजा, श्री गोपाल साहू, श्री जसविन्दर बग्गा, श्री मनीराम साहू, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री रूपेश जैन, श्री मनोज गुप्ता, पार्षद श्री उमंग पांडेय, श्री सुनील साहू, श्री प्रमोद शर्मा, श्री सुनील दोशी, श्री रघुनाथ योगी, श्री पन्ना चंद्रवंशी, श्री रामकुमार ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।