नमस्कार , हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9425213652 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Breaking

मुंगेली न्यूज़ – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडखाम्ही में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम श्री साव

1 min read
Listen to this article

जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडखाम्ही में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम श्री साव

विद्यालय परिसर में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा

विद्यार्थियों को वितरण किया गणवेश और पाठ्य सामग्री

लोक देवा न्यूज़ 24 सवांददाता

मुंगेली 01 जुलाई 2024// जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम गोड़खाम्ही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नए शिक्षा सत्र के लिए बधाई दी और नव प्रवेशित विद्यार्थियों को गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण किया। इसके साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता और स्काउट गाइड एडवेंचर मनाली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विधायक निधि से विद्यालय परिसर में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल परिसर में आम का पौधा का रोपण किया और पर्यावरण को हरा-भरा रखने वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन की सफलता का पहला राज अनुशासन है। सभी विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत के साथ अनुशासित होकर समर्पण भाव से पढ़ाई करें। जिस प्रकार एक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला विद्यार्थी मेहनत करता है, उतना ही मेहनत सभी विद्यार्थियों को करना चाहिए। हर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करता है। स्कूल से ही हमारी नींव का निर्माण होता है। हमें अपने मां-बाप और गुरूओं का सम्मान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद करने के लिए भी प्रेरित किया।
डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि जिस तरह भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने एक छोटे से जगह से देश के राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। उसी तरह विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के अंतिम छोर तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। जिस क्षेत्र में जाए उसमें अपना शतप्रतिशत दीजिए। कार्यक्रम में स्कूल की व्याख्याता दुर्गा ने उप मुख्यमंत्री को उनके सम्मान में लिखी हुई कविता भेंट की। छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Lok Seva News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!