मुंगेली न्यूज़ – संचालक आयुष छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला आयुष अधिकारी बिलासपुर
1 min readसंचालक आयुष छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला आयुष अधिकारी बिलासपुर
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
मुंगेली डॉक्टर यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में शिविर प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूर्णेश कुमार साहू के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर पेंडाराकापा विनोबा नगर में एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित की गई ।इस शिविर में 535 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आयुर्वेद तथा होम्योपैथी औषध निःशुल्क वितरित किया गया। उक्त शिविर में डॉक्टर पूर्णेश कुमार साहू, डॉक्टर नितिन साहू, डॉक्टर गायत्री ध्रुव, डॉक्टर गुंजन तिवारी एवं फार्मासिस्ट श्री ललित नवरंग, श्री कौशल जायसवाल, श्री विजय गेंदले ,श्री ओंकार जायसवाल, औषधालय सेवक श्री हर प्रसाद कौशिक, श्री प्रदीप मसीह, श्री देवेंद्र साहू, श्री रमेश ठाकुर एवं पीटीएस श्री शिव कुमार साहू ने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी।