कवर्धा न्यूज़ – जिला न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे ने जेल का किया औचक निरीक्षण
1 min readजिला न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे ने जेल का किया औचक निरीक्षण
कवर्धा, 05 जून 2024। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे ने आज 05 जून 2024 को जेल का औचक निरीक्षण किया। माननीय कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली की वांछानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पत्र निर्देश पर जेल के बैरकों, स्नानागार, जेल परिसर में स्वच्छता एवं बंदियों के भोजन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए, अचानक निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेल परिसर का निरीक्षण करते हुए बैरकों की क्षमता, स्वच्छता एवं बैरकों में रखे जाने वाले बंदियों की संख्या, बैरकों में सिलन या बारिश के दौरानी पानी का रिसाव, रसोई कक्ष की स्वच्छता, बंदियों के पीने की पानी एवं भोजन की गुणवत्ता, बंदियों के लिए खेल एवं व्यायाम के साधन व प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने तत्संबंध में जेलर श्री राजेन्द्र कुमार बंजारे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां बताया गया कि जेल में प्रतिदिन जिला न्यायाधीश के निर्देश पर प्रतिदिन योग प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें बंदियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखा जा सके। जेल निरीक्षण उपरांत 05 जून पर्यावरण दिवस के विशेष अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे द्वारा जिला जेल परिसर में वृक्षारोपण कराया गया। जिला प्राधिकरण के सचिव श्री राहुल कुमार, जेलर श्री बंजारे सहित जेल स्टाफ ने भी जेल परिसर में पौधे लगाएं। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राहुल कुमार एवं जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार बंजारे, जेल स्टॉफ एवं प्राधिकरण के पीएलव्ही मौजूद थे।