Mungeli News – कंतेली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 23 अगस्त को
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
कंतेली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 23 अगस्त को
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 21 अगस्त 2024// मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कंतेली में 23 अगस्त को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजनों की समस्याओं के निराकरण किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहनेे के लिए कहा है।