कवर्धा न्यूज़ – डीजे संचालक हो जाए सावधान,
1 min readडीजे संचालक हो जाए सावधान, ध्वनी प्रदुषण हानिकारक है
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
kawardha- 09 -09-2024// श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले शनिवार को रात 11 बजे के बाद शराब का सेवन कर तेज आवाज में Dj बजाने पर उक्त Dj को जप्त कर प्रकरण आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया l जिसमें Dj मालिक को रकम 10000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया l और भविष्य में तेज आवाज में Dj बजाए जाने और रात 10 के बाद Dj बजाए जाने पर Dj जप्त कर राजसत करने चेतावनी दी गई l