पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी के कारनामे, कुंडा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कक्षा 1 से 10वी तक के पुस्तकों का वितरण नही किया गया -बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन एवं शिक्षा के अधिकार तहत मिलने वाले सुविधाओं का अभाव :~ इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
1 min readपंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी के कारनामे, कुंडा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कक्षा 1 से 10वी तक के पुस्तकों का वितरण नही किया गया -बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन एवं शिक्षा के अधिकार तहत मिलने वाले सुविधाओं का अभाव :~ इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक -दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा :-पंडरिया
छत्तीसगढ़ के समस्त ज़िलों में 26 जून से शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया और हमारे नन्हे बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत कर शाला प्रवेश करवाया गया जो की शिक्षा के अधिकार तहत उनका सवैधानिक अधिकार है । स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी के कार्यकलापो पे सवाल उठाए विगत दिनो 26 जून को कबीरधाम ज़िले के समस्त स्कूलों में शाला प्रवेश तो कराया गया पर पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी के अपने मनमाने रवैया से शिक्षक सहित अभी मासूम बच्चे परेशान हो रहे है । युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत मिलने वाले सुविधाओं जैसे गणवेश , पाठ्यपुस्तकों का वितरण आज दिनांक 19 जुलाई 2024 तक पंडरिया विकासखंड शिक्षा के द्वारा नही किया गया है । युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने जब पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी को फ़ोन लगाकर इस विषय में जानना चाहा तो गोल मोल जवाब दिया जा रहा है , इतना ही नही पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी के द्वारा बताया गया की 506 स्कूलों में से 95-100% तक गणवेश और पाठ्यपुस्तकों का लगभग शत – प्रतिशत वितरण कर दिया गया है पर वास्तविकता से कोसों दूर और अपने ग़लत आचरण के लिए प्रसिद्ध श्री बनर्जी को ज़मीनी हक़ीक़त से कोई वास्ता नही है । कुंडा क्षेत्र में संचालित विभिन्न स्कूलों में कक्षा 1लीं से 10वी तक के पुस्तकों का वितरण नही किया गया है । स्कूल खुले लगभग 22 दिन से ऊपर हो गए है, इतने दिनो तक बच्चे बिना पुस्तक के पड़ाई कर भी ले रहे है बहुत ही गम्भीर विषय है और विचारणीय है इनके शिक्षा में क्या प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ रहा होगा – क्या राज्य सरकार के द्वारा इन बनर्जी जैसे लापरवाह खण्डशिक्षा अधिकारी के ऊपर , ज़िला कलेक्टर कबीरधाम और ज़िला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम का कोई लगाम नही है ?? युवा नेता कांग्रेस ने इंज़ी योगेश्वर चंद्रकर ने बताया की पंडरिया विकासखंड शिक्षा विभाग राम – राज्य के भरोसे से चल रहा है पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात करने पर हमेशा कलेक्टर समीक्षा बैठक में बैठा हु होना बताया जाता है- क्या समीक्षा बैठक में ग़लत जानकारी पंडरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी के द्वारा दिया जा रहा है । ज़िला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम और कलेक्टर कबीरधाम महोदय को भी एक बार ज़मीन में जाकर का ज़मीनी हक़ीक़त जानने का प्रयास करना चाहिए, कही न कही इन बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता हुआ दिख रहा है. बिना पुस्तक आखिर बच्चे कैसे अपने भविष्य गढ़ेंगे, बड़ा सवाल है