मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से दिव्यांगों की मांग हुई पूरी, चेहरे में दिखी खुशी की झलक
1 min readमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से दिव्यांगों की मांग हुई पूरी, चेहरे में दिखी खुशी की झलक
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 24 सितम्बर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कवर्धा प्रवास के दौरान जिले के दिव्यांगों द्वारा की गई मांग पूरा होने से उनके चेहरे में खुशी झलक रही है। विगत दिवस 14 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री साय के कवर्धा प्रवास के दौरान दिव्यांगों ने मोटराईज्ड ट्रायसायकल और सिलाई मशीन की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज जिला कार्यालय परिसर में ग्राम भलपहरी निवासी दिव्यांग श्री साहेबलाल पटेल ने मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ग्राम बिनौरी निवासी श्री रामेश्वर कोशले कम्प्यूटर सेट और ग्राम श्रीमति तनु कोशले द्वारा सिलाई मशीन प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर है और उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा। दिव्यांगों को दिए गए ये उपकरण उनके लिए एक नई उम्मीद और अवसर के रूप में कार्य करेंगे। इस पहल से दिव्यांगों में खुशी और संतोष देखने को मिला, जो कि उनके अधिकारों और जरूरतों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने मोटराईज्ड ट्रायसायकल और सिलाई मशीन प्रदान करते हुए कहा कि यह कदम दिव्यांगों की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। यह उपकरण उन्हें न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा।