शिशु संरक्षण माह 92237 बच्चो को विटामिन ए एवं 97663 बच्चो को आयरन सिरप पिलाने का रखा गया है लक्ष्य
1 min readशिशु संरक्षण माह
92237 बच्चो को विटामिन ए एवं 97663 बच्चो को आयरन सिरप पिलाने का रखा गया है लक्ष्य
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कवर्धा, 16 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में शिशु संरक्षण माह जिले में 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित स्थल पर सत्र आयोजित किया जाएगा।
जिला नोडल अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ सलिल मिश्रा ने बताया कि 05 वर्ष से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण जनित बिमारियों में कमी लाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 09 माह से 05 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को वर्ष में दो बार विटामिन ए अनुपूरण शिशु संरक्षण माह के माध्यम से दिया जाना है। शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत सत्र आयोजन कर विटामिन ए की खुराक, आई.एफ.ए.सीरफ, डयू बच्चों का टीकारण, बच्चों का वजन,गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में आहार की प्रदायगी किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज द्वारा पालकों से अपील किया गया कि उक्त तिथियों में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर अपने बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप की दवा अवश्य पिलाए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत शत प्रतिशत बच्चों को लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन तथा आगनबाडी कार्यकर्ताओं को कार्ययोजना अनुरूप प्रशिक्षित किया गया ताकि एक भी शिशु न छुटे।