राज्यपाल ने कवर्धा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर पहुच कर चर्चा की
1 min readराज्यपाल ने कवर्धा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर पहुच कर चर्चा की
Lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा 28 नवंबर 2024। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के बैठक लेने के बाद कवर्धा के गंगानगर बस्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित आवास का निरीक्षण किया। राज्यपाल श्री डेका ने हितग्राही श्रीमती कुमारी श्रीवास से बातचीत कर योजना से प्राप्त लाभों की जानकारी ली। उन्होंने आवास की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सुरक्षित आवास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर आदिमजाति विकास विभाग के सचिव श्री सोनमणी बोरा, राज्यपाल के अवर सचिव सुश्री अर्चना पांडेय, एडीसी श्री सुनील शर्मा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह छवई, वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओं अजय त्रिपाठी उपस्थित थे।