खुड़िया में लोमड़ी ने किया हमला, 8 लोग हुए घायल, दहशत में ग्रामीण
1 min readखुड़िया में लोमड़ी ने किया हमला, 8 लोग हुए घायल, दहशत में ग्रामीण
इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। गांव में मुनादी कर ग्रामीणों से शाम ढलने के बाद घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। वहीं वनकर्मियों की टीम लोमड़ी पर नजर रख रही है।
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
MUNGELI NEWS 23-09-2024// मुंगेली वन मंडल के खुड़िया वन परिक्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आयी है। बीते दिनों यहां के तीन गांव खुड़िया, दरवाजा व कारीडोंगरी के आठ ग्रामीणों को लोमड़ी ने हमला कर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। गांव में मुनादी कर ग्रामीणों से शाम ढलने के बाद घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। वहीं वनकर्मियों की टीम लोमड़ी पर नजर रख रही है।
बता दें, लोमड़ी के हमले की यह घटना उस समय हुई जब ग्रामीण खेत पर काम कर रहे थे। दो ग्रामीणों को घर के सामने निशाना बनाया। सूचना मिलने के बाद घायलों को लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। रैबीज इंजेक्शन व मरहम पट्टी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दो दिन बाद फिर रविवार को लोमड़ियों ने ग्रामीणों पर हमला किया। वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि लोमड़ी तीन से चार की संख्या में हैं और अचानक आकर हमला कर रहे हे। इसके कारण उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। घायलों को विभाग की ओर से तत्काल सहायता राशि दी गई।
इसके अलावा उनके बयान के आधार पर वनकर्मियों की निगरानी ड्यूटी लगाई गई है। लोमड़ी आक्रामक हो गए हैं। इसलिए दोबारा ग्रामीणोंपर हमला कर सकते हैं। इसे देखते हुए ही इन तीन गांव के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुनादी कराई जा रही है।
हाथी के बाद अब लोमड़ी का भय
बता दें, इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या पहले हाथी के हमले की थी लेकिन इनकी समस्या कम होने के बजाए अब लोमड़ी का आतंक हो रहा है। हमले से घायल लोगों को देख अन्य ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बन गया है। हाथी फसल बर्बाद कर देते है तो अब लोमड़ी जान ही लेने में तुले है। इससे बच्चों को लेकर ग्रामीण ज्यादा चिंतित है।