छत्तीसगढ़ के भूमिहीन किसानों के लिए सरकार मेहरबान
1 min readछत्तीसगढ़ के भूमिहीन किसानों के लिए सरकार मेहरबान
लोक सेवा न्यूज़ 24 May 18, 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमिहीन किसानों (Landless Farmer) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत “दीनदयाल भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना” (Bhoomihin kisan) के लिए राज्य सरकार ने किया 500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। जिसमे भूमिहीन कृषि मजदूरों को सरकार प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये देगी। शनिवार को सीएम विष्णुदेव (CM Vishnu Deo Sai) साय ने अपने एक्स अकॉउंट (पुरानी ट्विटर) पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
सीएम विष्णु देव साय द्वारा X पर किए गये
वहीं अगर बात करें पूर्व सरकार की तो उनके द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर के नाम से सात हज़ार रुपये की राशि प्रतिवर्ष दिए जाते थे। जिसको वर्तमान विष्णु देव साय की सरकार ने बढ़ाकर दस हज़ार रुपये प्रतिवर्ष देने का प्रावधान किया गया है।