Mungeli News – माननीय न्यायाधीश श्री नरेंद्र कुमार व्यास और अतिरिक्त न्यायाधीश श्री बिभु दत्त गुरु ने जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली का किया निरीक्षण निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश
1 min readजिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.)
समाचार
माननीय न्यायाधीश श्री नरेंद्र कुमार व्यास और अतिरिक्त न्यायाधीश श्री बिभु दत्त गुरु ने जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली का किया निरीक्षण
निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश
lok seva news 24 Bureau chief – Digvendra Gupta
मुंगेली 24 अगस्त 2024// छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय न्यायाधीश श्री नरेंद्र कुमार व्यास और अतिरिक्त न्यायाधीश श्री बिभु दत्त गुरु मुंगेली जिला के प्रवास पर रहे। इस दौरान सर्किट हाउस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले, कलेक्टर श्री राहुल देव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम कुमार देवांगन ने न्यायाधीशों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात माननीय न्यायाधीशों ने जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय में न्यायालयीन कक्षों एवं अनुभागों का निरीक्षण कर उपस्थित न्यायिक अधिकारियों से न्यायालय के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
माननीय न्यायाधीशों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में निर्माणाधीन लॉयर हॉल, टॉयलेट काम्प्लेक्स और डिजिटल कम्प्यूटर लैब तथा ग्राम खेढ़ा में निर्माणाधीन आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं कलेक्टर की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य तय समय-सीमा में पूरा करने निर्देशित किया। इस अवसर पर नीरज शर्मा जिला न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम देवांगन, सहित न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
माननीय न्यायाधीशों का अधिवक्ता संघ नेे सदस्यों ने किया स्वागत
माननीय न्यायाधीश श्री नरेंद्र कुमार व्यास और अतिरिक्त न्यायाधीश श्री बिभु दत्त गुरु का न्यायालय पहुंचने पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री टीकम चंद्राकर ने संघ के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी। वहीं संघ के सदस्यों ने कोर्ट परिसर में डाकघर, पुलिस चौंकी और सर्वसुविधायुक्त कैंटिन की मांग की। इस पर माननीय न्यायाधीशों ने बताया कि कोर्ट परिसर में डाकघर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने सर्वसुविधायुक्त कैंटिन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश श्री नरेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय को सुविधाजनक बनाने के लिए पहल किया जा रहा है। इसमें अधिवक्ता संघ को भी कार्य करने में सहूलियत होगी। अतिरिक्त न्यायाधीश श्री बिभु दत्त गुरु ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार न्यायालय में सुविधा बढ़ाने सभी काम तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों को गम्भीरतापूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने की बात कही। माननीय न्यायाधीशों ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के सदस्यों के बैठने के लिए भवन का भी अवलोकन किया और आवश्यक मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
माननीय न्यायाधीशों ने परिसर में लगाया पौधा
न्यायालय परिसर के निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीशों द्वारा पौधारोपण किया गया। माननीय न्यायाधीश श्री नरेंद्र कुमार व्यास ने रूद्राक्ष का पौधारोपण किया। वहीं अतिरिक्त न्यायाधीश श्री बिभु दत्त गुरु ने दहिमन का पौधा लगाया। इसके साथ जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायधीश श्री चंद्र कुमार अजगल्ले ने बादाम का पौधा लगाया। माननीय न्यायाधीशों ने आमजनों से भी अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधा लगाने और उसे सुरक्षित रखने की अपील की। कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिला प्रशासन की ओर से माननीय न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।