15 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आवास प्लस 2024 एप्लीकेशन लांच करेंगे
1 min read“15 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आवास प्लस 2024 एप्लीकेशन लांच करेंगे।
यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता है कि अभी भारत सरकार द्वारा 8 लाख 46 हजार 931 आवास स्वीकृत होने के बाद 2011 के आवासहीनों की सूची जिसे परमानेंट वेटिंग लिस्ट कहा जाता है वह छत्तीसगढ़ में पूर्ण हुआ है। आवास प्लस की सूची में भी लगता था कि हमारे गांव में कुछ लोग हैं, जिनका नाम अब भी छूटा हुआ है, ऐसे छूटे हुए लोगों का नाम भी अब 15 सितंबर के बाद से जोड़ा जा सकेगा।
साथ ही अभी जिनके पास टू व्हीलर है, मछली पकड़ने की नाव है, रेफ्रीजरेटर है, लैंडलाइन फोन है, या जिनकी आय 10 हजार रुपए थी वह अब 15 हजार तक है, जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे सभी प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र होंगे।
15 सितंबर को ही इंडोर स्टेडियम रायपुर में बड़ी सभा के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगभग साढ़े पांच लाख लोगों के खाते में पहली किस्त डालेंगे। प्रदेश में मुखिया माननीय विष्णुदेव साय जी भी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही आने वाले एक दो महीने में बाकी सभी लगभग साढ़े 9 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की किस्त दी जाएगी।
15 सितंबर को ही लगभग 1 लाख 96 हजार वो प्रधानमंत्री आवास जो विष्णुदेव साय जी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में बने हैं, उनका भी गृह प्रवेश होगा।