कवर्धा कुई कुकदुर – में भीषण सड़क हादसा, 19 बैगा आदिवासियों की मौत, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान
1 min read
कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 बैगा आदिवासियों की मौत, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान
कवर्धा में भीषण सड़क हादसा
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 19 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है. हादसे के बाद शाम को प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और इस हादसे पर दुख जताया. सीएम साय ने इस घटना के बाद मुआवजे का ऐलान किया है.
मृतकों के परिजनों से मिले विजय शर्मा
कवर्धा: कवर्धा में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 19 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे. शाम को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
विजय शर्मा ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान
कवर्धा हादसे में मुआवजे का ऐलान: सीएम विष्णुदेव साय ने कवर्धा सड़क हादसे में मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिवार को पांच लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा सीएम ने की है.
“काफी दुखद घटना है. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मामले में जांच की जाएगी. ड्राइवर की गलती है या हादसे का कोई और कारण है, ये जांच में पता चलेगा”.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
कवर्धा पुलिस प्रशासन का बयान
19 बैगा आदिवासियों की मौत: दरअसल, ये घटना कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. घटना में 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस हादसे में घायलों की संख्या चार है.
“पिकअप वाहन में कुल 25 लोग सवार थे. कुल 19 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई है. 13 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि पांच घायल लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं : अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा
जानिए कैसे हुआ हादसा: जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 25 से अधिक बैगा आदिवासी सोमवार दोपहर तकरीबन ढाई बजे कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पहुंचे. यहां इनका पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा पलटा. दुर्घटना में 19 बैगा आदिवासियों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि रविवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई. घटना में तीन लोग घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृतकों में 18 महिला और एक पुरुष हैं. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. ऐसा लग रहा है कि चालक की लापरवाही से ये घटना घटी है. हालांकि जांच जारी है. –पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी
इससे पहले दुर्ग में हुआ था हादसा: बता दें कि इससे पहले दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में भी 9 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हुआ था. कुम्हारी थाना क्षेत्र केडिया कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हुए थे.