कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गाँव के कुदुर झोरी नाला में अवैध रेत उत्खनन
1 min readकुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गाँव के कुदुर झोरी नाला में अवैध रेत उत्खनन
डालामौहा और पंडरीखार के 17 लोगो का अपराध में संलिप्त होना पाया गया हा सभी के घरो में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे दो नाबालिक भी शामिल
1/ कमलेश पिता पंचराम श्याम उम्र 20 साल, 2/ दशस्थ कुमार धुर्वे पिता सुखऊराम धुर्वे उम्र 18 साल, 3/ भगवान सिंह पिता केजऊ राम टेकाम उम्र 20 साल, 4./ बल्लू उर्फ ऐहरू पिता भोभा राम कोसरिया उम्र 24 साल, 5/ संतराम पिता बंचन मार्को उम्र 28 साल, 6/ केजू बैगा उर्फ तुलसी राम पिता रतिराम धुर्वे उम्र 31 साल, 7/ मुखीराम पिता बिगारी धुर्वे उम्र 24 साल, 8/ परसू उर्फ परमेश्वर पिता देतराम धुर्वे उम्र 22 साल, 9/सरवनं पिता भुवन सिंह परस्ते उम्र 18 साल, 10/शिवलाल पिता घुरऊ टेकाम उम्र 21 साल, 11/ टिड्डू राम पिता समारू धुर्वे उम्र 38 साल सभी साकिनान डालामौहा थाना कुकदुर, 12/राजेश कुमार पिता भंवर सिंह ओट्टी उम्र 23 साल साकिन परसेलखार थाना कुकदुर, 13/सालिकराम पिता रामचंद धुर्वे उम्र 45 साल, 14/पंचूराम पिता प्रभू ‘तिलगाम उम्र 33 साल, 15/ आशिक पिता सुशील धुर्वे उम्र 19 साल साकिनान पंडरीखार थाना पण्डरिया,
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
दिनांक 22 -23 की दरमियानी रात कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैघ रेत उत्खनन की सूचना पर वन विकास निगम की टीम अवैध उत्खनन रोकने गई हुई थी नाले के पास लोगों के उग्र होने से वन विकास निगम की टीम वापस आ रही थी तब कामठी में डाला महुआ और पंडरीखार के लोगो द्वारा हमला कर दिया जिससे वन विकास निगम की अधिकारी गणेश चंद्रवंशी एवं अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में सनलिप्त होना पाया गया है सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो नाबालिक भी शामिल है