कबीरधाम कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी बैग जनजाति के साथ जमीन पर बैठ कर किया समस्याओं का समाधान
1 min readन्यूज ब्रीफिंग( विस्तृत खबर अलग से)
कबीरधाम कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी बैग जनजाति के साथ जमीन पर बैठ कर किया समस्याओं का समाधान
ग्राम पंचायत कादावनी के आश्रित गांव पटपर दीपावली से पहले होंगे घर रौशन
कलेक्टर ने क्रेडा विभाग को दिए सख्त निर्देश, दीपावली से पहले सोलर पैनल लगाने के दिये निर्देश
lok seva news 24 Bureau Chief- Digvendra Gupta
कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा और आदिवासी बाहुल ग्राम कांदावानी के पाराटोला आश्रित गांव पटपर पहुंच कर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ग्रामीणों से साथ जमीन पर बैठकर जन चौपाल लगाई और उनके समस्याओं का समाधान भी किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने पाराटोला के बैगा जनजाति और आदिवासी सहित सभी किसानों, महिलाओं से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं, मांगों से रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर ने वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की सुविधा न होने से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने कहा कि दिवाली के पहले सभी घर लाईट से रौशन होगा। दिवाली से पहले सभी घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी। इसके लिए क्रेडा विभाग की सहायता से सोलर पैनल लगाकर हर घर सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, सभी परिवारों को निः शुल्क में एक पंखा और पांच एलईडी बल्ब भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सोलर पैनल या अन्य उपकरण खराब होते हैं, तो विभाग द्वारा उन्हें निःशुल्क में ठीक किया जाएगा।