Kabirdham News – जिले में भाजपा के बड़े नेताओं व दिग्गजों ने किया मतदान
1 min readजिले में भाजपा के बड़े नेताओं व दिग्गजों ने किया मतदान
कवर्धा, 26 अप्रैल (लोक सेवा न्यूज़ 24 ) । लोकतंत्र के महापर्व में जिले मे बड़े नेता व कई दिग्गजो ने किया मतदान, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बूथ क्रमांक 381,
रणवीरपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और समृद्ध भारत, सशक्त भारत बनाने के लिए मतदान किया।
राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने कवर्धा नगर में मतदान किया । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल सिग्नल चौक के सामने महिला पुलिस थाना के पास है इस मत्तदान केंद्र में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वोट अपना डाला इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री एवं
विधानसभाध्यक्ष रमन सिंह, डॉ पूर्व साँसद अभिषेक सिंह ने स्वामी आत्मानद शा उ हिन्दी माध्यम सिग्नल चौक में मतदान किया। जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी ने भी मतदान किया और कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।