-:: प्रेस विज्ञप्ति ::-
थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ०ग०
दिनांक 06.07.2024
➤ घर में घुसकर नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी के विरूद्ध कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
➤ चोरी किये गये नगदी रकम-48,000/रू बरामद
> आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी मामले दर्ज
> गिरफ्तार आरोपी-
(1) दीपेश चंद्रवंशी उर्फ दानी चंद्रवंशी पिता दिलीप चंद्रवंशी उम्र 20 साल साकिन गोपालभावना थाना पिपरिया हाल मजगांव रोड कवर्धा
प्रार्थी बिरेन्द्र सिन्हा पिता मनहरण सिन्हा उम्र 40 साल साकिन खपरी थाना पिपरिया हाल जेवडन रोड ग्राम भागूटोला थाना कवर्धा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 09.05.2024 के शाम करीबन 05.00 बजे प्रार्थी अपने पत्नि के साथ घर में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम अपने मूल गांव खपरी नयापारा गये थे। दिनांक 12.05.2024 को वापस आकर देखा तो, घर के सामने का ताला टूटा हुआ था एवं घर अंदर रखे जमीन का स्टाम्प, पर्ची, अन्य सामान तथा नगदी रकम 91,000/रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में तत्काल अपराध क्रमांक 333/2024 धारा 457,380 पंजीबद्ध कर जांच पतासाजी विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया टीम द्वारा आसपास पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना मिला कि दीपेश उर्फ दानी चंद्रवंशी कुछ दिनों से अनाप-सनाप रूपये-पैसे खर्च कर रहा है चोरी उसी के द्वारा किया गया है मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही के चाल-चलन पर लगातार नजर रखी जा रही थी। संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जा रहा था जो घटना दिनांक को चोरी की घटना को अंजाम देन स्वीकार किया है एवं चोरी गये रकम में से 48,000/रू को आज पेश करने पर विधिवत जप्ती की गई है।
प्रकरण में आरोपी दीपेश चंद्रवंशी उर्फ दानी चंद्रवंशी पिता दिलीप चंद्रवंशी उम्र 20 साल
साकिन गोपालभावना थाना पिपरिया हाल मजगांव रोड कवर्धा के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पूर्व में आरोपी दीपेश उर्फ दानी चंद्रवंशी के विरूद्ध अपराधिक मामले दर्ज है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
सउनि
कौशल साहू, दर्शन साहू, चंद्रभूषण सिंह
प्र०आर० – खुबीराम साहू, हिरेन्द्र प्रताप सिंह,
आर०- गोपाल ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, अजय वैष्णव, पवन राजपूत, पवन चंद्रवंशी, शशांक तिवारी, ललित मंडावी, गोविन्द सिंह, सुनील चंद्रवंशी, सै०-अनिल पाण्डेय