Kabirdham News -: ट्यूबवेल केबल वायर चोरी एवं चोरी किये गये सामान क्रय करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
1 min read-:: प्रेस विज्ञप्ति ::-
थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ०ग०
> ट्यूबवेल केबल वायर चोरी एवं चोरी किये गये सामान क्रय करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
> दो अलग-अलग प्रकरण में गिरफ्तार
➤ चोरी किये गये केबल वायर किमती-7,000 रूपये बरामद
> प्ररकण में दो विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक व एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
> आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही
> गिरफ्तार आरोपीगण-
(1) (1) दो विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक
इदरिश खान पिता रफीक खान उम्र 25 साल साकिन आदर्श नगर कवर्धा
प्रार्थी निलेश पटेल पिता बेलासु पटेल उम्र 24 साल साकिन छिरहा थाना कवर्धा एवं प्रार्थी जगाती राम पटेल पिता अंतूराम पटेल उम्र 38 साल साकिन छिरहा थाना कवर्धा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.04.2024 को छिरहा खार स्थित ट्यूबवेल के केबल वायर जुमला किमती-17,600/रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में तत्काल अपराध क्रमांक 302/2024 धारा 454,380,34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 303/2024 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर जांच पतासाजी विवेचना में लिया गया, जन आस्थाओ को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया टीम द्वारा आसपास पतासाजी दौरान पता चला कि अपचारी बालको द्वारा छिरहा खार में ट्यूबवेल वायर को चोरी करना पाया गया जिसे विधिवत पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना एवं चोरी किये गये सामान को कबाड़ी का धंधा करने वाले इदरिश खान पिता रफीक खान उम्र 25 साल साकिन आदर्श नगर कवर्धा के पास विक्रय करना बताया जिन्हे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी गये सामान को खरीदने की बात स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 411,34 भादवि जोड़ी गई है।
प्रकरण में आरोपी इदरिश खान पिता रफीक खान उम्र 25 साल साकिन आदर्श नगर कवर्धा एवं अपचारी बालक के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में शामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
➤ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
सउनि-बंदे सिंह मेरावी, प्र.आर. राजपाल धुर्वे, संजय सागर आर०-गोपाल ठाकुर, अजय वैष्णव, लक्ष्मण सिंह, मनोज साहू, भोला सिंह मरकाम, बिरेन्द्र साहू, लवनित सिंह
Scanned with CamScanner