Kabirdham News – व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम किया गया सील
1 min readव्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम किया गया सील
पूरी प्रक्रिया की कराई गई वीडियो ग्राफी, सीसी टीवी और सुरक्षा जवानों द्वारा रखी जा रही निगरानी
कवर्धा, 27 अप्रैल 2024। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले में हुए लोकसभा मतदान की ईव्हीएम मशीनों को आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री जनमेजय महोबे की विशेष उपस्थिति में कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील किया गया। स्ट्रांग सीलिंग के दौरान कवर्धा एवं पंडरिया के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अनुपम टोप्पो, श्री सन्दीप ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफ़ी कराई गई है।
इन दोनों स्ट्रांग रूम को आगामी 4 जून मतगणना दिवस के दिन सुबह विधिवत खोला जाएगा। स्ट्रांग रूम सील के बाद कलेक्टर श्री महोबे, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त ने स्ट्रांग रूप एवं कृषि उपज मंडी परिसर की सुरक्षा के लिए लगाई गई सीसी टीवी कैमरे की मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।