कबीरधाम पुलिस द्वारा कॉवड़ियो का किया गया भव्य स्वागत।
1 min readकबीरधाम पुलिस द्वारा कॉवड़ियो का किया गया भव्य स्वागत।
अमरकंटक से जल लेकर पैदल पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर कबीरधाम पहुंच किये जलाभिषेक।
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
कबीरधाम जिले के बोलबम समिति के कॉवड़ियो द्वारा अमरकंटक से जल लेकर पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर में जलाभिषेक करने हेतु कवर्धा शहर में पहुंचने के दौरान महाराणा प्रताप शौर्य भवन के सामने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, श्री प्रकाश चंद्रवंशी जी, श्री कैलाश चंद्रवंशी जी एवं जिले के डी.आर.जी. रक्षित केंद्र, यातायात के अधिकारी जवानों द्वारा अधिक संख्या में उपस्थित होकर कॉवड़ियो का आरती उतार कर पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।