सड़क पर बेतरतीबी वाहन खड़े करने पर कबीरधाम पुलिस सख्त, लापरवाह वाहन चालको पर मौक़े पर की गई कार्यवाही कबीरधाम पुलिस द्वारा बेतरतीबी वाहन चालको के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
1 min readसड़क पर बेतरतीबी वाहन खड़े करने पर कबीरधाम पुलिस सख्त, लापरवाह वाहन चालको पर मौक़े पर की गई कार्यवाही
कबीरधाम पुलिस द्वारा बेतरतीबी वाहन चालको के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा। क़बीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा स्वयं सड़क पर उतरकर कवर्धा शहर के अंदर बेतरतीबी तरीक़े से खड़े दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालको के खिलाफ मौक़े पर ही चलानी कार्यवाही किया गया। शहर की सड़कों पर जहां-तहां खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
आज शहर के भारत माता चौक, चौपटी, बस स्टैंड, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, गुरुनानक चौक, ठाकुर देव चौक, दर्री पारा, बाजार में पुलिस टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर शहर के अंदर बेतरतीबी तरीक़े से खड़े दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालको के खिलाफ चलानी कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक डोलता
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि चलानी कार्यवाही के दौरान सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा करने की बजाए इसे खाली रखें ताकि लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की समस्या का समाना न करना पड़े। वाहनों के सड़कों पर खड़े होने से इन स्थानों पर जाम की स्थिति बन रहती है। गाड़ी निर्धारित स्थान पर पार्किंग होने से शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी।