माता स्वः बुन्दू बाई चंदेल की स्मृति में कन्या भोज का कराया, शासकीय प्राथमिक शाला दूल्लापुर (बा.) संकुल केन्द्र – दुल्लापुर (बा) वि.ख. पण्डरिया जिला – कबीरधाम
1 min readमाता स्वः बुन्दू बाई चंदेल की स्मृति में कन्या भोज का कराया, शासकीय प्राथमिक शाला दूल्लापुर (बा.) संकुल केन्द्र -दुल्लापुर (बा) वि.ख. पण्डरिया जिला – कबीरधाम
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
नेवता भोज
दिनांक 16.10.2024 को शासकीय प्राथमिक शाला दूल्लापुर (बा.) संकुल केन्द्र -दुल्लापुर (बा) वि.ख. पण्डरिया जिला – कबीरधाम में शाला के सफाईकर्मी श्री सनत कुमार चंदेल के द्वारा अपनी माता स्वः बुन्दू बाई चंदेल की स्मृति में नेवता भोज का आयोजन कराया गया। जिसमें शास. प्राथ. शाला दुल्लापुर के प्रधान पाठक श्री हेमंत कुमार शर्मा, सहा. शिक्षक श्री चित्रेश कुमार देवांगन सहा. शिक्षिका श्रीमती नूतन जांगड़े, पूर्व माध्य. शा. के शिक्षक श्री नारद साहू ट्यूटर सुश्री कविता साहू, सुश्री चमेली साहू उपस्थित होकर मृतात्मा को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित किये ।
नेवता भोज में बच्चों को खीर, पूड़ी, बड़ा, छोले चना सब्जी, मीठा वितरण किया गया।