राज्योत्सव में झुम उठा कवर्धा, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर की अद्भुत प्रस्तुति से मुग्ध हुए दर्शक
1 min readराज्योत्सव में झुम उठा कवर्धा, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर की अद्भुत प्रस्तुति से मुग्ध हुए दर्शक
हमारे पूर्वजों और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार कर रहा छत्तीसगढ़ सरकार– विधायक श्री अमर अग्रवाल
राज्योत्सव की प्रमुख झलकियां एक नजर में
1 सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्योत्सव में दर्शकों ने खुब आनंद लिया
2 एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ की कला संस्कृतिक की छटा मंच देखने को मिली
3 स्कूली बच्चों की कार्यक्रमों ने राज्योत्सव की खुबसुरती बढ़ा दी
4 जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में शासकीय योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी को लोगों ने देखा
5 मेला स्थल पर निःशुल्क सरकार की योजनाओं की जानकारी और प्रचार समाग्री वितरण किया गया
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
कवर्धा, 05 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में भव्य राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। शाम 5.30 बजे से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व रीति रिवाजों पर आधारित अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती रही। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद राजकीय गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की स्तुति की गई। इसके पहले मुख्य अतिथि सहित गणमान्य जन प्रतिनिधियों के साथ राज्य शासन योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित विकास सह-प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर मंच पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्राणी चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री संतोष पटेल कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
बिलासपुर के विधायक श्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य के 24वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चहूमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव पूरे छत्तीसगढ़ में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का छत्तीसगढ़ को सिरमौर्य बनाने का सपना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरा होगा और छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छु रहा है। विधायक श्री अग्रवाल ने राज्य बनने के समय की यादें साझा करते हुए बताया कि, जब छत्तीसगढ़ के लिए विधेयक संसद में पारित हुआ और सभी विधायकों के मन में खुशी थी कि वर्षों का सपना साकार हुआ। राज्य गठन के समय लोगों में भविष्य की चिंता थी, खासकर आर्थिक संबल को लेकर। लेकिन आज छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है और पूरे देश के लिए एक आशा का केंद्र बन चुका है, जिसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है।
विधायक श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की संपन्नता का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य की धरती खनिज संपदा से भरपूर है। उन्होंने डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्षों तक हुए विकास की भी सराहना की, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य, और शिक्षा व्यवस्था साकार हुई। उन्होंने उल्लेख किया कि नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ का संपूर्ण कनेक्टिविटी नेटवर्क बेहतर हुआ है और अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के योगदान से इसे और विस्तार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों की स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है। पहले जहां केवल 5 प्रतिशत युवा कॉलेज जाते थे, वहीं आज 25 प्रतिशत युवा उच्च शिक्षा में शामिल हो रहे हैं। पंचायतों के माध्यम से 2 लाख शिक्षकों की भर्ती की गई, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार आया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है।
विधायक श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से गरीबों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है। कवर्धा जिले में 33 हजार आवास निर्माण का कार्य डबल इंजन की सरकार के सहयोग से पूरा हुआ है। साथ ही, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल रहा है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार सभी वादों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उनका विश्वास है कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना साकार होगा।
जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के विकास देश के लिए अग्रणी बताया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के लिए कृतज्ञता प्रकट की। श्री भट्ट ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जो प्रदेश के विकास में सहायक हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों का भी उल्लेख किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में कबीरधाम जिला निरंतर प्रगति कर रहा है। वर्तमान में कवर्धा में 11 कॉलेज हैं और जल्द ही यहां एक मेडिकल कॉलेज भी स्थापित होने वाला है। रेलवे विकास के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। कृषि के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कवर्धा में दो शक्कर कारखाने स्थापित किए गए हैं, जिससे किसानों की स्थिति बेहतर हुई है। आज कवर्धा में 50 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है और प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव-गांव तक सड़कें बनाई गई हैं। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज विकास के विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है, जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है। श्री भट्ट ने विशेष रूप से किसानों की बेहतरी पर जोर दिया और कहा कि शक्कर कारखानों की स्थापना से किसानों की आय में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांव-गांव में सड़कें बनने से ग्रामीण इलाकों का संपर्क बेहतर हुआ है, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिल रही है।
जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्राणी चन्द्रवंशी ने कहा कि आज हम सभी बड़े हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मना रहे हैं। यह हमारे राज्य का गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का गठन हमारे माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में हुआ था। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके महान योगदान को याद करते हैं। उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ में विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूए और आज हम देख सकते हैं कि उनका यह सपना साकार हो रहा है। हमारा छत्तीसगढ़ देवी-देवताओं की भूमि है। हमारे यहां चारों ओर देवी विराजमान हैं, जो हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक हैं। छत्तीसगढ़ महतारी, हमारी मातृभूमि, अनगिनत प्राकृतिक और सांस्कृतिक रत्नों से भरपूर है। हमारे राज्य का हर कोना, हर ग्राम, प्रकृति और स्नेह से ओत-प्रोत है। जब हमारा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्सा था, तब विकास की राह धीमी थी। परन्तु, जब से छत्तीसगढ़ एक अलग राज्य बना है, तब से प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनसे राज्य के हर नागरिक का जीवन स्तर सुधर रहा है। छत्तीसगढ़ को भगवान श्रीराम का नौनिहाल कहा गया है। यहाँ की भूमि में रामायण के उस प्राचीन इतिहास की झलक है, जिसने हमारी संस्कृति को सींचा है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी मातृभूमि को ‘महतारी’ का दर्जा मिला है। ‘महतारी’ शब्द में एक विशेष स्नेह और आदर निहित है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले के विकास प्रतिवेदन पढ़ा। मंच संचालन श्री अवधेश नन्दन श्रीवास्तव ने किया।
साँस्कृतिक कार्यक्रम
एक दिवसीय राज्योत्सव में जैसे जैसे आकाश में चांदनी फैलती रही ठीक उसी अंदाज में राज्योत्व महोत्सव मंच कर छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति की कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला बढ़ता रहा। जिले के स्कूली बच्चों ने राज्योत्सव के कार्यक्रमों की खुबसुरती बढ़ा दी। छत्तीसगढ़ के पद्श्री श्री अनुज शर्मा ने राज्योत्सव में समां बाध दिया। कबीरधाम जिले के दर्शक छत्तीसगढ की कला और संस्कृति में सरोबर हो गए। दर्शकों ने एक से बड़ के एक छत्तीसगढ़ी गीतों का आंनद उठाया। दर्शक छूम उठे। दर्शक दीर्घा से लगातार तालिया बचती रही। इसके साथ ही “क्लासिकल म्युजिकल्स कवर्धा“ के अंतर्गत श्री तुलेश्वर शर्मा द्वारा “सुनहरी यादें“ की प्रस्तुति दी गई। जिसमें शास्त्रीय संगीत की महक दर्शकों तक पहुंची। छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत का कार्यक्रम श्री रजऊ साहू और उनके साथी द्वारा प्रस्तुती दी गई। “सुरता के आंसू“ लोक कला मंच ग्राम नेवारी से आए कलाकार योगेन्द्र दास मानिकपुरी और उनके साथी अपनी कला का प्रदर्शन किया। खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसमें विभिन्न रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां दी, जो दर्शकों का मन मोह ले लिया।