Kawardha NEWS – डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान के लिए जिले में “सुविधा केन्द्र स्थापित“
1 min readडाकमत पत्र के माध्यम से मतदान के लिए जिले में “सुविधा केन्द्र स्थापित“
कवर्धा, 10 अप्रैल 2024। भारत आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने मार्गदर्शन में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र 06 के आने वाले जिला कबीरधाम के विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा में डाक मतपत्र, पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदाताओं (मतदानकर्मी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, वाहन चालक-कंडक्टर-हेल्पर, वीडियोग्राफर आदि) के लिए ’’सुविधा केन्द्र’’ स्थापित किया गया है। इसमें ’’अनुपस्थित श्रेणी’’ के मतदाताओं के मतदान के लिए स्थान, तिथि एवं समय निर्धारित किया है। इसके तहत स्वामी करपात्री शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला कवर्धा और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में 12 और 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इसी प्रकार कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला कबीरधाम में 18 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल, 24 एवं 25 अप्रैल तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एवं अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा और अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया में 18 और 19 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है। अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता (85$ एवं दिव्यांग) के लिए 15 अप्रैल, 16 अप्रैल और 18 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
समाचार क्रमांक-337