कवर्धा न्यूज़ – कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे टॉपर बच्चों से मिले और उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
1 min readकलेक्टर श्री जनमेजय महोबे टॉपर बच्चों से मिले और उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
कबीरधाम की बेटियों ने राज्य के प्रवीण्य सूची में स्थान पाकर किया गौरवान्वित
कलेक्टर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
कवर्धा, 10 मई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे से आज बारहवीं और दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य और कबीरधाम जिले में मेरिट सूची में दबदबा बानने वाले छात्र-छात्राओं ने सौजन्य भेंट की। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं उनके माता-पिता और स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षको को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री महोबे ने छात्रों को जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने टॉप-10 में शामिल विद्यार्थियों को भविष्य में उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले की बेटियों ने राज्य के टॉप-टेन की सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। यह सफलता स्कूल के शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों के मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों की मेहनत से टॉप-10 में जगह बनाने से अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी। ये विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ेगें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मंजिल को पाने के लिए लक्ष्य पहले से ही निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी के अनुरूप मेहनत कर सफलता प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ौ, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहू, सहायक संचालक श्री एम. के गुप्ता, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रचार्य श्री बारले सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला की छात्रा यमुना ने जिले में सर्वोच्चतम 95.20 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश के टॉप टेन सूची में नौवा स्थान पर अपना मुकाम बनाया है। वहीं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा की छात्रा रिफा जावेरी ने 95.20 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप टेन सूची में 09 स्थान पर अपना मुकाम बनाया है। दोनो छात्राओं ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डातराई की अनुराधा जायसवाल और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक कवर्धा की खुशबु चंद्रवंशी ने 93.2 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रवीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर पंडरिया की दीपांजली ने 96.83 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल झिरौनी के भावेश कुमार ने 96.67 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रवीण्य सूची में दूसरा स्थान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहसपुर लोहारा के नुशरत सिद्धिकी ने 96.33 प्रतिशत प्राप्त कर जिला प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान शासकीय हाई स्कूल कोलेगांव के आनंद साहू और सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डातराई के सागर ने 95.83 प्रतिशत प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है।
शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिली सफलता
कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में नौवें स्थान हासिल करने वाली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा की छात्रा रीफा जावेरी ने बताया कि उनका सपना सीए बनना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और माता पिता ने सभी विषयों को पढ़ते हुए व्यवहारिक जीवन में उपयोगिता को बताया। जिससे पढ़ाई करना आसान हुआ। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षकां के मार्गदर्शन और माता-पिता से मिली प्रेरणा से सफलता मिली है।
उच्च पद पाकर देश और गांव का नाम रोशन करना चाहती है
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला में अध्यनरत कक्षा बारहवीं में टॉप-10 में जगह बनाने वाली ग्राम भोंदा की छात्रा यमुना ने बताया कि स्कूल में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही प्रदेश में टॉप-10 में जगह बना पाई। उन्होंने बताया कि मता-पिता और शिक्षकों से उन्हें मेहनत करने की प्रेणना मिली है। बारहवीं के बाद अब आगे की पढ़ाई कर उच्च पद में जाना चाहती है जिससे गांव और देश का नाम रौशन कर सके। उन्होने बताया कि वह बारहवीं में कला संकाय विषय में अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी की जिसके परिणाम स्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है।