BREAKING NEWS – इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलरी शॉप में किया लाखो की ठगी
1 min read-:: प्रेस विज्ञप्ति ::-
थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ0ग0
> इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलरी शॉप में किया लाखो की ठगी
पूर्व में आरोपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक के ज्वेलरी शॉप में ठगी के किये कई वारदात
आरोपी स्थान बदल-बदलकर पुलिस को देता रहा चकमा
अंर्तराज्यीय ठग को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध धारा 420,419,201 भादवि के तहत कार्यवाही
> नगदी रकम एवं मोबाईल बरामद
> गिरफ्तार आरोपी-
(1) विशाल आर.एन पिता स्व. राजकुमार निलंगे, उम्र 28 साल, निवासी 78, 4 क्रास स्काउड केम्प रोड रेल्वे स्टेशन कैम्पेगोवडा नगर होडबल्लापुर, बंगलोर ग्रामीण (कर्नाटका)
यश ज्वेलर्स संचालक प्रार्थी यश जैन पिता ज्ञानचंद जैन उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं-26 नवीन बाजार कवर्धा ने दिनांक 26/04/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर 12.54 बजे में अपने दुकान पर था तभी दुकान में दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की हुण्डई आई-20 कार क्रमांक सीसी-04-एमएन-1416 में आये, एक व्यक्ति कार से उतर कर प्रार्थी के ज्वेलरी शॉप में आया और अपने आप को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आफिसर बताकर अपना नाम धवल चौहान निवासी रायपुर होना बताया, रायपुर में भाई की सगाई के लिए सोने की चैन और अंगूठी खरीदने आना बताने पर प्रार्थी सोने की चैन और अंगुठियाँ दिखाया जिसमें से एक सोने की चैन और दो अंगुठियों को पसंद किया जिसका 1,84,880/रूपये पेमेंट बनने पर Online NEFT Transection के माध्यम से पेमेंट किया और चला गया।
करीब दो घण्टा बाद भी पेमेंट खाते में नहीं आने पर प्रार्थी को ठगी की शंका होने पर बैंक जाकर UTR नम्बर का वेरिफाई कराया तो पता चला कि यह UTR नम्बर अवैध है और कोई पेमेंट नहीं मिला है। तब धवल चौहान के द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर 9687740665 में संपर्क किये तो मोबाईल बंद था, अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना नाम धवल चौहान बताकर प्रार्थी के ज्वेलरी शॉप से एक सोने की चैन तथा दो सोने की अंगूठी कीमती 1,84,880/रूपये की खरीद कर फर्जी तरीके से Online Transection दिखाकर राशि खाते में न डालकर घोखाधडी किया है सूचना पर तत्काल प्रथम सूचना
पत्र दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष तकनीकी टीम गठित किया गया। टीम द्वारा प्राप्त आरोपी के सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया में प्रशारित किया गया जिस आधार पर उसकी पहचना की गई जिस आधार पर आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड एवं निवास स्थान और आरोपी के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस आधार पर मोबाईल नंबर की जानकारी मिलने पर लगातार सर्विलेन्स में रख कर तकनीकी टीम द्वारा आरोपी को ट्रेक किया जा रहा था, मोबाईल नम्बर का काल डिटेल के आधार पर मोबाईल धारक आरोपी विशाल आर.एन. उर्फ धवल चौहान को गोविन्दपुरा बंगलोर की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई टीम द्वारा दीगर राज्य में कड़ी मेहनत कर आरोपी की पहचान कर पूछताछ हेतु थाना कवर्धा लाया गया पूछताछ करने पर ज्वेलरी दुकान में एक सोने का चैन व दो नग अंगूठी कुल कीमती 1,84,880/रूपये का Online NEFT Transection मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। विवेचना के दौरान आरोपी को धारा 420,419,201 भादवि के तहत गिरफ्तार कर ज्यूश्यिल रिमाण्ड पर भेजा गया।
कबीरधाम पुलिस जिले के समस्त ज्वेलरी संचालको से आग्रह करता है कि किसी भी अज्ञात संदिग्ध आदमी की दुकान के आसपास उपस्थिति की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करे एवं अज्ञात व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार के लेनदेन से बचने का प्रयास करें।
> महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक लालजी सिन्हा, आशीष कंसारी
सउनि-सुरेश जायसवाल, कौशल साहू, चंद्रकांत तिवारी, प्र.आर. खुबीराम साहू आरक्षक-आकाश राजपूत, अमित गौतम थाना कोतवाली/सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।