कवर्धा न्यूज़ – लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के दोनों विधानसभा के मतगणना के लिए आवश्यक तैयारी शुरू
1 min read।। लोकसभा निर्वाचन 2024 ।।
लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के दोनों विधानसभा के मतगणना के लिए आवश्यक तैयारी शुरू
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने मतगणना के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व
कवर्धा, 17 मई 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार आगामी 04 जून को लोकसभा निर्वाचन की मतगणना होगी। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया एवं कवर्धा में प्राप्त मतों की गणना के लिए कवर्धा के स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी परिसर को मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां दोनों विधानसभा के प्राप्त मतों की गणना होगी। मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ताओं के प्रवेश के दौरान आवश्यक जांच के लिए 03 लेयर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार विधानसभा 71-पंडरिया और विधानसभा 72-कवर्धा के मतगणना की तैयारियों के संबंध में आदेश जारी किए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना का विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दी जाएगी। इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा तथा पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, सुरक्षा नोडल अधिकारी, मतगणना सहायक रिटर्निंग, ईव्हीएम नोडल अधिकारी, टेबुलेशन प्रभारी, सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन एवं मास्टर ट्रेनर को नियत तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने मतों की केन्द्रीय सारणीयन तैयार करने एवं मतगणना परिणाम का संकलन करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की विधानसभावार ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार आईटी से संबंधित विभिन्न सॉफटवेयर एवं अन्य सभी तकनीकी कार्यों तथा मतगणना कक्ष में विभिन्न प्रकार के कार्यां के संपादन के लिए कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। इस संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को 25 मई 2024 को 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मतगणना के लिए 03 लेयर में पुलिस कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी
लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा के ईवीएम मतों की गणना दिवस मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ताओं के प्रवेश के दौरान आवश्यक जांच के लिए 03 लेयर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। फस्ट लेयर में मतगणना स्थल से 100 मीटर में लोकल पुलिस फोर्स द्वारा परिचय पत्र की जांच की जाएगी। सेकण्ड लेयर में स्टेट आर्म्स फोर्स, मेटल डिडेक्टर, मोबाईल, लेपटाप की जांच तथा आवश्यकतानुसार महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही थर्ड लेयर में सेन्ट्रल आर्म्स फोर्स एवं फिक्सिंग की व्यवस्था की गई है।
मतगणना स्थल पर मोबाईल तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंध
मतगणना कार्य के दौरान मोबाईल तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण मतगणना हाल में लेकर प्रवेश वर्जित है। जिसके लिए कंम्यूनिकेशन सेन्टर स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने परिस्थितिवश अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मोबाईल तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लाने की स्थिति में उक्त केन्द्र में टोकन सिस्टम से जमा करने तथा वापस करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मोबाईल तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लाने की स्थिति में उक्त केन्द्र में टोकन सिस्टम से जमा करने तथा वापस करने के लिए श्री विनीत दास, श्री संजय सोनी, श्री देवेन्द्र यादव, श्री बालेश सारथी, श्री भगत चौधरी, की ड्यूटी लगाई गई है।