Kawardha News – स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 15 मई को लॉटरी के माध्यम से होगी चयन प्रक्रिया
1 min readस्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 15 मई को लॉटरी के माध्यम से होगी चयन प्रक्रिया
कवर्धा, 09 मई 2024। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरीपारा कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिपरिया, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोड़ला, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पोडी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिल्फी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स. लोहारा एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडरिया में ऑनलाईन, ऑफलाईन के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने बताया कि बच्चो के प्रवेश के लिए ऑफलाईन लॉटरी के माध्यम से 15 मई 2024 को दोपहर 12 बजे संबंधित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रबंधन समिति के सदस्यां, कलेक्टर प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में चयन प्रकिया पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन प्रकिया में पालकगण उपस्थित रह सकते है।