अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
1 min readथाना कवर्धा जिला-कबीरधाम
अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
32 पौवा देशी शराब किमती-2880/रूपये बरामद
01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra Gupta
गिरफ्तार आरोपी- अर्जुन लांझी पिता दयाराम लांझी उम्र 52 साल साकिन ऊर्जा पार्क मजगांव रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0
थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.),अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल,उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 12/09/2024 को थाना कवर्धा से स्टाफ अवैध जुआ,सट्टा एवं आबकारी कार्यवाही पर टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि मजगांव रोड तिराहा कवर्धा मे एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री हेतु रखा है,कि मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस स्टाफ द्वारा मजगांव रोड तिराहा कवर्धा के पास रेड कार्यवाही किया। कार्यवाही दौरान एक व्यक्ति को शराब रखे पकड़ा गया। जिसे नाम- पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन लांझी पिता दयाराम लांझी उम्र 52 साल साकिन ऊर्जा पार्क मजगांव रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0 का निवासी होना बताया, पूछताछ पर अपने कब्जे में बिक्री हेतु शराब रखना स्वीकार किया विधिवत तलाशी पर उसके कब्जे से सफेद बैगनी रंग के थैला में 32 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2880/रूपये बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी अर्जुन लांझी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
प्र.आर.-वसीम अली,बालक दास टंडन,सुनील माहिरे
आरक्षक- जीत चंद्रवंशी,जलेश धुर्वे,लक्ष्मण सिंह,अजय वैष्णव