कुकदुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्यवाही
लोक सेवा न्यूज़ 24 सवांददाता
• आरोपी द्वारा भारी मात्रा में शराब बनाकर लगातार बिक्री किया जा रहा था
• आरोपी बृजलाल बैगा निवासी छोटे अचर्स के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया
अवैध जुआ/सट्टा/शराब व अन्य नशीले पदार्थों के बिक्री/परिवहन एवं अवैध कारोबार पर नियंत्रण रोकथाम किये जाने के संबंध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकदुर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करने हुये लगातार थाना कुरुपुर क्षेत्र में अवैध कारोबार जैसे जुआ, सट्टा, नशीले पदार्थ की परिवहन व खरीदी बिक्री करने वालों पर सतत निगाह रखी जाकर सूचना संकलन किया जा रहा है। दौरान सूचना संकलन जुर्म जरायम पतासाजी के दिनांक 24.05.2024 को सूचना मिला कि ग्राम छोटे अचर्रा में एक व्यक्ति अपने कब्जे में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर लोगों को बिक्री किया जा रहा है कि सूचना पर तत्काल मौका ग्राम छोटे अचर्रा पहुंचकर शराब रेड कार्यवाही पर बृजलाल बैगा पिता कल्लू बैगा उम्र 25 साल निवासी ग्राम छोटे अचर्स को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके छपरी आगन में रखे आरोपी के कब्जे से 3 सफेद मटमैल रंग के 20 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जेरीकेन में कुल 60 लीटर भरी हुयी कच्ची महुआ शराब किमती 6000/रू. एवं शराब बिक्री रकम 100 रू. को जप्त कर मौके पर विधिवत् समस्त कार्यवाही किया जाकर आरोपी बृजलला बैगा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूब्द अपराध क्रमांक 69/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्युडिशियल रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्यास नारयण चुरेन्द्र, सउनि, दीपक शर्मा, सउनि. प्रहलाद चन्द्रवंशी, प्र.आर. ओंकार सिंह, आरक्षक प्रवीण दास मानिकपुरी, पंचम बघेल, संदीप पाण्डेय, दूजराम सिन्द्राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।