o♦️ सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी को कुण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार
o ♦️ न्यायिक रिमाण्ड बाद आरोपी को भेजा गया जेल ।
o♦️ आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी सट्टा खिलाने मुगेंली एवं कुकदूर थानें में किया गया था कार्यवाही
♦️ आरोपी के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी ,नगदी रकम 1920 रूपये एक डाट एवं एक नग एन्डराईड मोबाईल किया गया जप्त
o♦️ आरोपी के विरूद्ध धारा- 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही ।,
o ♦️ थाना कुण्डा एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही
लोक सेवा न्यूज़ 24 संपादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
—00—-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. अभिषेक सिंह पल्लव के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सर (IPS) व पुष्पेंद्र बघेल सर(CPS) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ टीम बनाकर लगातर सूचना संकलन की जा रही थी इसी तारत्मय में दिनांक 21.07.2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिला कि सीमावर्ती जिला के लोगों द्वारा अवैध सट्टा लिखकर थाना क्षेत्र में सट्टा खेलने वाला व्यक्ति कुंडा में देखा गया है ,जिस पर सायबर सेल एवं थाना कुण्डा का संयुक्त टीम रवाना किया गया तथा संदिग्ध परिस्थिती में घुम रहे जिला मुगेंली के रहने वाला राजू यादव पिता नारायण यादव उम्र 34 साल को घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया जो पुलिस को देखकर भाग रहा था पूछताछ में अपना नाम पता सही जवाब नही दे पाया जिसका तलाशी ली गई जिसके कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी ,नगदी रकम 1920 रूपये एक नग एन्डराईड मोबाईल जप्त मिला मोबाईल को चेक करने पर कमल नाम से सेव व्हाटसप में सट्टा पट्टी का आदन प्रदान करना पाया गया जिसे सख्ती से पूछताछ करने पर कुकदूर क्षेत्र के रहने वाले कमल चतुर्वेदी के साथ विगत कुछ माह से कुण्डा क्षेत्र और कुकदूर क्षेत्र में लोगों से पैसा लेकर रूपये पैसे का दांव लेकर सट्टा पट्टी लिखन बताया आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी मोबाईल को जप्त किया गया । मौके पर विधीक कार्यवाही करते हुये धारा- 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई और आरोपी राजू यादव पिता नारायण यादव उम्र 34 साल साकिन करही कचहरी के पीछे थाना मुगेंली जिला मुगेंली तथा कमल चतुर्वेदी निवासी झिगराडोंगरी कुकदूर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और राजू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया । राजू यादव के खिलाफ थाना मुगेंली में अपराध क्रमांक 64/22,678/22 जुआ सट्टा का कार्यवाही किया गया है। तथा आरोपी कमल के खिलाफ कुकदुर थाना में भी पूर्व में लगातार कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विनोद खांडे, प्रधान आरक्षक अरूण बघेल,कलीराम मर्सकोले,मुकेश राजपूत ,आरक्षक हिरेश ठाकुर,धीरेन्द्र श्रीवास्तव ,जोगी लाल सिदार एवं सायबर सेल से निरीक्षक आशिष कंसारी,प्र.आर वैभव कल्चुरी,पियुष मिश्रा,आरक्षक अमित ठाकुर महिला आरक्षक दीपा राय का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।