थाना- कुण्डा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ दिनांक 13/05/2024
*****00****
♦️ छेडखानी का आरेापी पुलिस के गिरफ्त में ♦️♦️ इंस्टाग्राम में पीडिता का अश्लील विडियों बनाकर किया था वायरल
कुंडा थान 13 मई 2024// घटना थाना कुण्डा क्षेत्राअंतर्गत ग्राम का है पीडीता एवं आरोपी पूर्व से परिचित थे पीडिता से आरोपी प्रेम करता था तथा शादी का प्रस्ताव रखा था और पीडिता द्वारा स्वयं का शादी कही और हो जाना बताने से आरोपी पीडिता के साथ छेडखानी कर अश्लील विडियों बनाकर अपने मोबाईल में रखा था घटना के बारे में पीडिता ने घर वालों को बताया तो पीडिता के परिजन ने आरोपी बीर सिंह गेदलें को समझाईश दिया कि पीडिता से कोई सम्पर्क नही रखे तथा न ही मोबाईल में बात करे तो आरोपी गुस्से में आकर अपने मोबाईल से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लडकी के होने वाले पति के इंस्टाग्राम आईडी में पीडिता के साथ छेडखानी कर अश्लील हरकत करते हुये अपने मोबाईल से बनाये अश्लील विडियों भेज दिया तथा पीडिता को धमकी दिया किसी को बताने या पुलिस को बताने पर जान से मार देने की धमकी दिया पीडिता को बेईज्जती करने की नियत से आरोपी बीर सिंह गंदले ने इंस्टाग्राम में पीडिता के साथ अश्लील हरकत करते हुये विडियों वायरल कर दिया जिस पर पीड़िता के रिपोर्ट पर दिनांक 31032024को थाना कुण्डा में अपराध क्रमांक 64/24 धारा 534,506,बी,509ख भादवि 67,67 ए सूचना प्रोद्यागिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था आरोपी बिरू कुमार ऊर्फ बीर बांधी पिता सदाराम बांधी उम्र 27 साल साकिन नवागांव गजरी थाना कुण्डा जिला कबीरधाम घटना दिनांक से फरार था,
मामला महिला संबंधी एवम संवेदनशील होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सिंह सर व पुष्पेंद्र बघेल सर,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया था ,आज दिनांक को 13.05.2024 को आरोपी बिरू कुमार ऊर्फ बीर बांधी पिता सदाराम बांधी उम्र 27 साल साकिन नवागांव गजरी थाना कुण्डा जिला कबीरधाम को गिर. कर ज्युडिशयल रिंमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।