गौठान निर्माण में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार
1 min readगौठान निर्माण में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार
लोक सेवा न्यूज़ 24 रिपोर्टर । खैरझिटी।
भ्रष्टाचार एक ऐसा शब्द है जिसे आम से लेकर खास आदमी जानता है। शायद इन्ही शब्दों को लेकर हमारे राज नेता पार्टी के कार्यकर्ता मुद्दा बना कर बड़े जोर शोर से लोगो के बीच हल्ला बोल करते हैं। अधिकारी कर्मचारी भले ही भ्रष्टाचार को भद्दा शब्द मानते हो पर सच्चाई यही है। सरकार बदलने के साथ ही ये शब्द ढाक के तीन पात को चरितार्थ करने लग जाता है पिछली सरकार के समय आज सत्तासीन दल ने गौठान मामला को लेकर बड़ी बड़ी बातें कही थी। ये योजना लगभग सभी जगह भ्रष्टाचार की शिकार हुई हैं। इसी क्रम में पंचायत मांठपुर के आश्रित ग्राम भढ़गा जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत ग्राम परिसर जहां पर बियाबान जंगल के अलावा कुछ नहीं दिखाता है वहां पर एजेंसी के द्वारा गौठान निर्माण करा दिया गया। स्थल पर गौठान जैसी कोई बात नही है कुछ खाली इंट से बनाए गए टंकी सोलर सेट, पानी के लिए बोर खनन पर लकड़ी का खंभा गड़ा हुआ दिखाई देता है।
लाखों रुपए खर्च बता कर डकार दिये सरकार के पैसे
वहीं शेग्रीकेशन भवन और शौचालय निर्माण कार्य पर अनियमितता की बानगी देखते ही बनता है। गौठान निर्माण ही गलत स्थान पर चयन किया गया है केवल एजेंसी और