Lormi news – हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा और भंडारा का आयोजन
1 min readहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा और भंडारा का आयोजन
लोरमी में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भंडारा कार्यक्रम एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं इस आयोजन को लेकर ल लोरमी शहर के सभी युवा साथी एवं समिति के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है जिसकी तैयारी अभी से चालू हो चुकी है जगह-जगह पोस्टर लगाया जा रहा हैं ताकि हर जगह इस कार्यक्रम की जानकारी पहुंच सके इस आयोजन को लेकर सदस्य काफी जागरूक हैं लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्यों की मेहनत जारी है युवा साथियों ने नगर वासियों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसंख्या में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग करने की अपील की है
भंडारा 12 बजे से फव्वारा चौक में प्रभु की इच्छा तक जारी रहेगा और शोभायात्रा शाम 4:00 बजे फवारा चौक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशुतोष चौहान, जतिन द्विवेदी, पिंटु मानिकपुरी, अवधेश कश्यप, यश अहिरवार हर्ष नामदेव, रोहित कारिकांत, शानु जायसवाल, अजय अहिरवार, नरेश जायसवाल, निखिल यादव, सुनील जायसवाल, राज जायसवाल, तुषार जायसवाल, तुषार कैवर्त, अंकित कैवर्त, समीर, साहिल, तुषार साहू एवं अन्य कार्यकर्ता लगे हुए है