लोरमी न्यूज़ – जातिगत गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने से साहू समाज में आक्रोश, SDM को सौंपा ज्ञापन, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नही होने पर उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी
1 min readजातिगत गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने से साहू समाज में आक्रोश, SDM को सौंपा ज्ञापन, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नही होने पर उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी
लोक सेवा न्यूज़ 24 सम्पादक – दिग्वेंद्र गुप्ता
लोरमी, 18 सितंम्बर 2024// मुंगेली जिले के लोरमी में आज तहसील साहू समाज के आक्रोशित सैकड़ो लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा और समाज को अश्लील गाली गलौच देने वाले
आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. जल्द कार्यवाही नही होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी |
ज्ञापन में तहसील साहू संघ लोरमी ने कहा है
प्रहलाद शर्मा उर्फ़ बोदू ग्राम लीलापुर द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से साहू समाज को जातिगत गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी तथा भक्त माता कर्मा के प्रति अश्लील टिप्पणी किया है|
जिसके खिलाफ चिल्फी थाना में दिनांक 12/09/2024 को रात्रि करीब 8:30 बजे समाज के माध्यम से प्रभात कुमार साहू ग्राम लीलापुर द्वारा FIR दर्ज कराया गया है| उक्त अभद्रता से साहू समाज बहुत ही आक्रोशित है एवं अभी तक गिरफ्तारी नही होने पर प्रशासन से नाराज है|
पूर्व में प्रहलाद शर्मा पर जुलाई माह में धारा 354 के तहत अपराध पंजीबध्द जिसके लिए अभी जमानत पर है तथा माह अगस्त में धारा 333, 324, 351, पर डिंडौरी चौकी में अपराध दर्ज है जिसमे भी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर है| पुनः दिनांक 12/09/2024 को धारा 299, 351 {2} के तहत् अपराध
पंजीबध्द होने पर फरार है| इसलिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई है| यदि दिनांक 22/09/2024 तक गिरफ्तार नही किया जाता है तो समाज के द्वारा 23/09/2024 को उग्र आन्दोलन कर धरना प्रदर्शन की जाएगी जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे|