Lormi News – महाविद्यालय मे हर घर तिरंगा, विश्व हाथी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम मनाया गया लोरमी,,,,,
1 min readमहाविद्यालय मे हर घर तिरंगा, विश्व हाथी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम मनाया गया
लोरमी,,,,,
lok seva news 24 Bureau Chief – Digvendra kumar Gupta
राजीव गाँधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी मे 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, हर घर तिरंगा, तथा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम मनाया गया. इस संदर्भ मे प्रो नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि 12 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना बालक एवं बालिका इकाई के तत्वाधान मे उक्त दिवस एवं अभियान कार्यक्रम संचालित हुआ, कार्यक्रम के आरम्भ मे प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत का गायन हुआ. उद्बोधन कि कड़ी मे सर्वप्रथम रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस साहू एवं प्रो. निधि सिंह ने कहा कि विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त को मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। 2012 में शुरू किए गए विश्व हाथी दिवस का उद्देश्य एशियाई और अफ्रीकी दोनों हाथियों की दुर्दशा के बारे में लोगों में अधिक जागरूकता लाना है। प्रो. एस के जांगड़े ने कहा कि अगस्त को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस, हमारी दुनिया को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने का दिन है। युवा न केवल कल के नेता हैं, बल्कि आज के बदलाव लाने वाले भी हैं। प्रो. एस एस राज ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखा पर रोक लगाने के प्रयास करती है। प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य है कि सभी लोग अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाएं। जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री एवं अन्य विशिष्टजन ध्वजारोहण करते हैं उसी प्रकार प्रत्येक नागरिक अपने घर में झण्डा फहराकर आजादी के पर्व में उत्साह से शामिल हों। उद्बोधन पश्चात् प्राचार्य के द्वारा हाथियों के संरक्षण, नशा मुक्त भारत का निर्माण कराने, हर घर तिरंगा फहराने, तथा युवाओं को देश के नवनिर्माण हेतु शपथ दिलाया गया.
इस दौरान श्री पी पी लाठिया,विवेक साहू महेंद्र पात्रे, अर्चना भास्कर, हेमा टंडन, नितेश गढ़ेवाल, देवेंद्र जायसवाल आर के श्रीवास्तव, पूरनेश जायसवाल, एन आर जायसवाल, गंगा राम जायसवाल, अमित निषाद, मनीष कश्यप, पल्ल्वी नंदी, पी बी शर्मा, भागबली जायसवाल, शिव यादव, अनुराग श्रीवास, मुकेश यादव, सुबूढ़ी यादव, नरेंद्र ध्रुवे, जितेंद्र दूबे, नंदू जायसवाल, आदि महाविद्यालय के स्टाफ सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे.