Mahatari vandan yojna – इस दिन आएगी महतारी वंदन योजना की तीसरी क़िस्त |
1 min read
Mahatari vandan yojna – इस दिन आएगी महतारी वंदन योजना की तीसरी क़िस्त
चेक करे लिंक में 👇👇👇
|https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status
रायपुर – 30 अप्रेल 2024// छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त 1 मई को दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी लिए पूरी तैयारी कर ली है।प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि इस बार महतारी वंदन योजना के पैसे तय समय पर ही आएंगे। राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे।प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई। महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे।
अपने पैसा को इस लिंक के सहायता से आसानी से चेक कर सकते है 👇👇👇👇👇👇👇
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status